अपेक्षा सिटी, चाचियावस अजमेर में घटिया निर्माण और अवैध वसूली पर उठाए सवाल
.jpeg)
अजमेर के चाचियावस स्थित अपेक्षा सिटी में मुख्य मंत्री आवास योजना के तहत बन रहे विला और टाउनशिप में घटिया निर्माण , अवैध वसूली और बुनियादी सुविधाओं की कमी को लेकर एक बड़ी शिकायत सामने आई है। कमलजीत सिंह जो इस प्रोजेक्ट की एक निवासी हैं , ने राजस्थान रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (रेरा) और मुख्यमंत्री कार्यालय को शिकायती पत्र भेजकर अपनी परेशानी साझा की है। इसी के साथ ही उन्होंने अपेक्षा सिटी को जरिए अधिवक्ता नोटिस भी भिजवाया है उन्होंने आरोप लगाया है कि अपेक्षा सिटी के निर्माण में वादा किए गए उच्च गुणवत्ता के मानकों की अनदेखी की जा रही है और उपभोक्ताओं से अवैध तरीके से वसूली की जा रही है। कमलजीत सिंह ने अपने शिकायती पत्र में बताया कि उन्हें और अन्य निवासियों को जो विला और सुविधाएं दिखाई गई थीं , वे उस वास्तविकता से बहुत अलग हैं जो मौके पर उपलब्ध हैं। अप...