Posts

कोरोना मैं बेहतरीन सेवाओं के लिए विश्व चिकित्सक दिवस पर नगर निगम द्वारा आज सम्मान समारोह

Image
 कोरोना मैं बेहतरीन सेवाओं के लिए विश्व चिकित्सक दिवस पर नगर निगम द्वारा आज सम्मान समारोह में डॉक्टर लाल थदानी उप अधीक्षक जेएलएन हॉस्पिटल अजमेर को जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित और डॉक्टर दीपा थदानी सीनियर प्रोफेसर केमिस्ट्री जेएलएन मेडिकल कॉलेज अजमेर को कमिश्नर डॉक्टर खुशाल यादव और महापौर श्रीमती ब्रज बाला हाड़ा ने शॉल ओढ़ाकर माल्यार्पण कर और नारियल के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर डॉ प्रियशील हाड़ा, विधायक वासुदेव देवनानी , उप महापौर नीरज जैन , समस्त पार्षद , डॉ के के सोनी , चिकित्सक और सी ए उपस्थित थे

Ajmer Update - अजमेर वैशाली नगर की चिकन शॉप बाबा चिकन पर वन विभाग का छापा

Image
 अजमेर के वैशाली नगर क्षेत्र में स्थित बाबा चिकन शॉप पर वन विभाग की टीम ने छापा मारा जहां से 35 बटेर व तीन खरगोश बरामद किए गए। शॉप के मालिक को वन विभाग की टीम ने हिरासत में ले लिया है। वन विभाग की टीम उससे पूछताछ मे जुड़ गई है। क्षेत्रीय वन अधिकारी माली राम प्रजापत ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली की वैशाली नगर स्थित बाबा चिकन शॉप पर बटेर और खरगोश है। इस पर वनपाल सत्यनारायण शर्मा आदि ने दबिश दी तो पिंजरौ में तीन खरगोश व 35 बटेर मिले। वहां मौजूद दुकान मालिक नंदकिशोर को भी हिरासत में ले लिया नंदकिशोर ने पूछताछ में बताया कि यह बाहर पोल्ट्री फार्म लाते हैं अगर यह जांच में जंगली निकलते हैं तो वन्यजीव अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी

अजमेर अपडेट - विवाह समारोह के लिए ऑनलाइन दी जा सकेगी सूचना

Image
अजमेर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा विवाह समारोह के लिए ऑनलाइन सूचना प्राप्त करने के लिए तैयारी कर ली है वर्तमान में कार्यालय में जाकर विवाह आयोजकों को सूचना देनी होती थी  अजमेर में अब विवाह समारोह के लिए दी जा सकेगी ऑनलाईन सूचना, वर्तमान में कार्यालय में दी जा रही सूचना के साथ ही विवाह के आयोजक अगर कार्यालय आने में असमर्थ हैं तो वे ऑनलाइन भी सूचना दे सकते हैं, ऑनलाईन सूचना में सम्बंधित अधिकारी की ओर से आवेदक को रिप्लाई में ओके या पावती का मैसेज भेजा जाएगा, प्रपत्र के साथ आवश्यक दस्तावेज के रूप में वर-वधू के आधार कार्ड तथा जन्मतिथि प्रमाणीकरण के साक्ष्य की प्रति, वर-वधू के माता-पिता के आधार कार्ड की प्रति एवं शादी कार्ड संलग्न करना होगा।  अजमेर शहर के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर) की ईमेल आईडी admcityajm@gmail.com,  उपखण्ड मजिस्ट्रेट अजमेर की ईमेल आईडी sdoajm@gmail.com,  उपखण्ड मजिस्ट्रेट किशनगढ की ईमेल आईडी sdokishangarh@gmail.com,  उपखण्ड मजिस्ट्रेट केकडी की ईमेल आईडी sdokekri@gmail.com,  उपखण्ड मजिस्ट्रेट ब्यावर की ईमेल आईडी sdobeawar@gmail.com,  उपख

'बिच्छू का खेल' की सफलता का जश्न मनाने के लिए, प्रमुख अभिनेता दिव्येंदु पहुंचे नवाबों के शहर लखनऊ!

 अपनी नवीनतम क्राइम थ्रिलर 'बिच्छू का खेल’ की सफलता से गदगद, दिव्येंदु की खुशी सातवें आसमान पर है, क्योंकि दर्शक विशेष रूप से उनके प्रशंसकों ने उन्हें लोकप्रिय वेब शो से उनके प्रसिद्ध स्क्रीन नाम- अखिल श्रीवास्तव से संबोधित करना शुरू कर दिया है। बहुमुखी अभिनेता इन दिनों 'बिच्छू का खेल' के प्रचार में व्यस्त है और यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है कि यह शो दर्शकों, विशेषकर कंटेंट को पसंद करने वाले लोगों के बीच अवश्य पहुंचे। शो के रिलीज़ से पहले आशीर्वाद मांगने के लिए वाराणसी में विशेष गंगा आरती करने के बाद, दिव्येंदु हाल ही में एक प्रमोशनल सिटी टूर के लिए नवाबों के शहर लखनऊ पहुंचे थे। इन दौरान, युवा अभिनेता स्थानीय मीडिया के साथ बातचीत करने के साथ-साथ शहर के लोकप्रिय चाट हाउस का जमकर लुत्फ़ उठाया। दिव्येंदु कहते हैं, ''मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि लखनऊ के लोगों ने हमेशा मुझ पर प्यार बरसाया है और समर्थन किया है। यह शहर मेरे लिए बहुत भाग्यशाली रहा है और यह मेरे करियर में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। मुझे लखनवी बिरयानी (पुलाव) बहुत पसंद है और मुझे लगता है

Health Update : सर्दियों में हार्ट अटैक रोकने के लिए सुबह पानी कम पिएं और वॉक करने से बचें; नमक कम लें

Image
  पब्लिक लाइब्रेरी ऑफ साइंस जर्नल में पब्लिश एक रिसर्च रिपोर्ट कहती है, जिन्हें पहले से हार्ट डिसीज है, सर्दी में उनमें हार्ट अटैक का खतरा 31 फीसदी तक बढ़ जाता है। आखिर ठंड में हार्ट अटैक और स्ट्रोक के मामले क्यों बढ़ते हैं और कैसे इनका खतरा कम किया जा सकता है, बता रहे हैं   सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. सुब्रतो मंडल... ठंड में खतरा क्यों बढ़ता है, पहले इसे समझिए सोते समय शरीर की एक्टिविटीज स्लो हो जाती हैं। बीपी और शुगर का लेवल भी कम होता है। लेकिन उठने से पहले ही शरीर का ऑटोनॉमिक नर्वस सिस्टम उसे सामान्य स्तर पर लाने का काम करता है। यह सिस्टम हर मौसम में काम करता है। लेकिन ठंड के दिनों में इसके लिए दिल को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। इससे जिन्हें हार्ट की बीमारी है, उनमें हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है। ...क्योंकि नसें ज्यादा सिकुड़ जाती हैं ठंड के मौसम में नसें ज्यादा सिकुड़ती हैं और सख्त बन जाती हैं। इससे नसों को गर्म और एक्टिव करने के लिए ब्लड का फ्लो बढ़ जाता है जिससे ब्लड प्रेशर भी बढ़ जाता है। ब्लड प्रेशर बढ़ने से हार्ट अटैक होने का खतरा भी बढ़ जाता है। ऐसे में जिन्हें पहले से ही दिल की बीमा

कोविड-19 समीक्षा बैठक माइक्रो प्लानिंग कर नीचे लाएं संक्रमण का ग्राफ -मुख्यमंत्री

Image
  मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते ग्राफ को नीचे लाना सरकार का प्रमुख लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि माइक्रो प्लानिंग कर हमें संक्रमण को हर हाल में नीचे लाना है। श्री गहलोत गुरूवार को मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए कोरोना प्रबंधन की उच्च स्तरीय समीक्षा कर रहे थे। सैंपलिंग बढ़ाएं श्री गहलोत ने कहा कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए हमें शहरों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी सैंपलिंग तथा डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग पर जोर देना होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिस प्रकार कोरोना केसेज तथा इसके संक्रमण का खतरा बढ़ा है, उसे देखते हुए ही राज्य सरकार ने 8 जिला मुख्यालयों पर रात्रिकालीन कफ्र्यू, वैवाहिक समारोहों में लोगों की उपस्थिति 100 तक ही सीमित रखने, इसके उल्लंघन करने तथा मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना बढ़ाने जैसे सख्त कदम उठाएं हैं। कोविड के खतरे से बचने के लिए लोगों को इनकी पालना करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि जहां-जहां भी सोशल डिस्टेंसिंग तथा हैल्थ प्रोटोकॉल की पालना में लापरवाही हो रही है वहां प्रशासन सख्त कार्रवाई करे।    ऑनलाइन लें शादी समार

कोरोना अपडेट राजस्थान : प्रदेश में सिर्फ चार दिन में 12263 पॉजिटिव केस आए, आज फिर संक्रमितों का आंकड़ा 3000 से ज्यादा

Image
  राज्य में सोमवार को लगातार चौथे दिन कोरोना विस्फोट हुआ। यहां पिछले चार दिनों में 12 हजार 263 कोरोना पॉजिटिव केस आ चुके है। सोमवार को भी आंकड़ा 3000 के पार पहुंच गया। यहां 3232 कोरोना केस सामने आए। वहीं, 18 लोगों की मौत हो गई। इससे राजस्थान में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 2 लाख 47 हजार 168 पहुंच गया। प्रदेश में अब तक कोरोना की वजह से 2181 लोगों की मौत हो चुकी है। राजस्थान में 220871 मरीज हुए रिकवर, अब 24116 एक्टिव केस राजस्थान में 220871 मरीज रिकवर होने पर डिस्चार्ज हुए है। इससे अब 24116 ऐसे एक्टिव केस है, जो कि अभी संक्रमित है। इससे पहले 20 नवंबर को राजस्थान में 2764 और 21 नवंबर को 3007 केस, 22 नवंबर को सबसे ज्यादा 3260 केस और आज 23 नवंबर को 3232 पॉजिटिव केस सामने आए थे। इससे पहले जयपुर सहित प्रदेश के 8 जिलों में 22 नवंबर से शाम को 7 बजे बाजार बंद होना शुरु हो गए है। यहां रात 8 बजे से नाइट कर्फ्यू लागू होने का सोमवार को दूसरा दिन है। पहले दिन इसका व्यापक असर देखने को मिला। जयपुर में 43 हजार के पार हुआ कोरोना पॉजिटिव केसों का आंकड़ा राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोमवार को 59