Ajmer Update - अजमेर वैशाली नगर की चिकन शॉप बाबा चिकन पर वन विभाग का छापा

 अजमेर के वैशाली नगर क्षेत्र में स्थित बाबा चिकन शॉप पर वन विभाग की टीम ने छापा मारा जहां से 35 बटेर व तीन खरगोश बरामद किए गए। शॉप के मालिक को वन विभाग की टीम ने हिरासत में ले लिया है। वन विभाग की टीम उससे पूछताछ मे जुड़ गई है।

क्षेत्रीय वन अधिकारी माली राम प्रजापत ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली की वैशाली नगर स्थित बाबा चिकन शॉप पर बटेर और खरगोश है। इस पर वनपाल सत्यनारायण शर्मा आदि ने दबिश दी तो पिंजरौ में तीन खरगोश व 35 बटेर मिले। वहां मौजूद दुकान मालिक नंदकिशोर को भी हिरासत में ले लिया नंदकिशोर ने पूछताछ में बताया कि यह बाहर पोल्ट्री फार्म लाते हैं अगर यह जांच में जंगली निकलते हैं तो वन्यजीव अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अपेक्षा सिटी, चाचियावस अजमेर में घटिया निर्माण और अवैध वसूली पर उठाए सवाल

कोरोना मैं बेहतरीन सेवाओं के लिए विश्व चिकित्सक दिवस पर नगर निगम द्वारा आज सम्मान समारोह

'बिच्छू का खेल' की सफलता का जश्न मनाने के लिए, प्रमुख अभिनेता दिव्येंदु पहुंचे नवाबों के शहर लखनऊ!