अजमेर अपडेट - विवाह समारोह के लिए ऑनलाइन दी जा सकेगी सूचना

अजमेर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा विवाह समारोह के लिए ऑनलाइन सूचना प्राप्त करने के लिए तैयारी कर ली है वर्तमान में कार्यालय में जाकर विवाह आयोजकों को सूचना देनी होती थी



 अजमेर में अब विवाह समारोह के लिए दी जा सकेगी ऑनलाईन सूचना, वर्तमान में कार्यालय में दी जा रही सूचना के साथ ही विवाह के आयोजक अगर कार्यालय आने में असमर्थ हैं तो वे ऑनलाइन भी सूचना दे सकते हैं, ऑनलाईन सूचना में सम्बंधित अधिकारी की ओर से आवेदक को रिप्लाई में ओके या पावती का मैसेज भेजा जाएगा, प्रपत्र के साथ आवश्यक दस्तावेज के रूप में वर-वधू के आधार कार्ड तथा जन्मतिथि प्रमाणीकरण के साक्ष्य की प्रति, वर-वधू के माता-पिता के आधार कार्ड की प्रति एवं शादी कार्ड संलग्न करना होगा। 


अजमेर शहर के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर) की ईमेल आईडी admcityajm@gmail.com, 

उपखण्ड मजिस्ट्रेट अजमेर की ईमेल आईडी sdoajm@gmail.com, 

उपखण्ड मजिस्ट्रेट किशनगढ की ईमेल आईडी sdokishangarh@gmail.com,

 उपखण्ड मजिस्ट्रेट केकडी की ईमेल आईडी sdokekri@gmail.com, 

उपखण्ड मजिस्ट्रेट ब्यावर की ईमेल आईडी sdobeawar@gmail.com, 

उपखण्ड मजिस्ट्रेट भिनाय की ईमेल आईडी sdobhinai@gmail.com, 

उपखण्ड मजिस्ट्रेट मसूदा की ईमेल आईडी sdomasuda@gmail.com, 

उपखण्ड मजिस्ट्रेट पीसांगन की ईमेल आईडी sdopisangan@gmail.com, 

उपखण्ड मजिस्ट्रेट रूपनगढ की ईमेल आईडी sdoroopangarh@gmail.com, 

उपखण्ड मजिस्ट्रेट पुष्कर की ईमेल आईडी sdopushkar@gmail.com,

 उपखण्ड मजिस्ट्रेट टॉडगढ की ईमेल आईडी sdotodgarh@gmail.com, 

उपखण्ड मजिस्ट्रेट सरवाड़ की ईमेल आईडी sdosarwar@gmail.com, 

उपखण्ड मजिस्ट्रेट नसीराबाद की ईमेल आईडी sdonasirabad@gmail.com 

तथा उपखण्ड मजिस्ट्रेट अरांई की ईमेल आईडी sdoarain@gmail.com  

पर ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है।

Popular posts from this blog

कोरोना मैं बेहतरीन सेवाओं के लिए विश्व चिकित्सक दिवस पर नगर निगम द्वारा आज सम्मान समारोह

'बिच्छू का खेल' की सफलता का जश्न मनाने के लिए, प्रमुख अभिनेता दिव्येंदु पहुंचे नवाबों के शहर लखनऊ!

रात्रिकालीन कफ्र्यू तथा हैल्थ प्रोटोकॉल की सख्ती से पालना कराएं -मुख्यमंत्री