कोरोना मैं बेहतरीन सेवाओं के लिए विश्व चिकित्सक दिवस पर नगर निगम द्वारा आज सम्मान समारोह

 कोरोना मैं बेहतरीन सेवाओं के लिए विश्व चिकित्सक दिवस पर नगर निगम द्वारा आज सम्मान समारोह में डॉक्टर लाल थदानी उप अधीक्षक जेएलएन हॉस्पिटल अजमेर को जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित और डॉक्टर दीपा थदानी सीनियर प्रोफेसर केमिस्ट्री जेएलएन मेडिकल कॉलेज अजमेर को कमिश्नर डॉक्टर खुशाल यादव और महापौर श्रीमती ब्रज बाला हाड़ा ने शॉल ओढ़ाकर माल्यार्पण कर और नारियल के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर डॉ प्रियशील हाड़ा, विधायक वासुदेव देवनानी , उप महापौर नीरज जैन , समस्त पार्षद , डॉ के के सोनी , चिकित्सक और सी ए उपस्थित थे




इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अपेक्षा सिटी, चाचियावस अजमेर में घटिया निर्माण और अवैध वसूली पर उठाए सवाल

'बिच्छू का खेल' की सफलता का जश्न मनाने के लिए, प्रमुख अभिनेता दिव्येंदु पहुंचे नवाबों के शहर लखनऊ!